Railway Stoppage and Halt : अगर आप भी भारत देश के निवासी हैं तो आपको बता दें की होली के लिए टिकटों की मारामारी के बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दिए हैं । ऐसे में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 10 एक्सप्रेस गाड़ियों को प्रायोगिक आधार पर 18 पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के मेहसी स्टेशन पर दिए जाएंगे। इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों को इज्जतनगर मंडल के बिलासपुर रोड स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव दिए जाएंगे। ऐसे में आपको बता दें कि अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आप सभी यात्री अपनी यात्रा प्लान करने से पहले एक बार टाइम टेबल जरूर चेक करे ।
Railway Stoppage and Halt : मेहसी पर रखेंगे गुवाहाटी जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन चेक करें शेड्यूल
आप सभी लोगों को बता दें कि गुवाहाटी से 6 मार्च 2024 से चलने वाले 15653 गुवाहाटी- जम्मूतवी एक्सप्रेस मेहसी स्टेशन पर 7:51 बजे पहुंचकर 7:53 बजे प्रस्थान करेंगे। आपको बता दें कि जम्मूतवी से 8 मार्च 2024 से चलने वाले 15654 जम्मूतवी – गुवाहाटी एक्सप्रेस मेहसी स्टेशन पर 2:11 बजे पहुंचकर 2:13 बजे प्रस्थान करेंगे आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर से 4 मार्च 2024 से चलने वाले 15001 मुजफ्फरपुर- देहरादून एक्सप्रेस मेहसी स्टेशन पर 2:35 में पहुंचकर 2:37 में प्रस्थान करेंगे।
Railway Stoppage and Halt : सभी ट्रेनों की लिस्ट मेहसी स्टेशन पर रुकने वाले
- आपको बता दें कि देहरादून से 9 मार्च 2024 से चलने वाले 15002 देहरादून – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मेहसी स्टेशन पर 2:10 पहुंचकर 2:12 में प्रस्थान करेंगे।
- वहीं कोलकाता से 8 मार्च 2024 से चलने वाले 150 पांच एक कोलकाता- गोरखपुर एक्सप्रेस मेहसी स्टेशन पर 2:04 में पहुंचकर 2:06 में प्रस्थान करेंगे।
- और गोरखपुर से 7 मार्च 2024 से चलने वाले 15052 गोरखपुर – कोलकाता एक्सप्रेस मेहसी स्टेशन पर 3:38 में पहुंचकर 3:40 में प्रस्थान करेंगे।
- और वही आनंद विहार टर्मिनस से 3 मार्च 2024 यानी आज से चलने वाले 14015 आनंद विहार टर्मिनस- रक्सौल एक्सप्रेस मेहसी स्टेशन पर 12:59 में पहुंचकर 1:01 में प्रस्थान हो गए ।
- वही रक्सौल से 3 मार्च 2024 यानी आज चलने वाले 14 016 रक्सौल – आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मेहसी स्टेशन पर 6:56 में पहुंचकर 6:58 मिनट में प्रस्थान करेंगे।
- और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 9 मार्च 2024 से चलने वाले 15267 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रक्सौल एक्सप्रेस मेहसी स्टेशन पर 5:41 में पहुंचकर 5:45 में प्रस्थान करेंगे।
- और वही रक्सौल से 4 मार्च 2024 से चलने वाले 15268 रक्सौल – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मेहसी स्टेशन पर 4:38 में पहुंचकर 4:30 में प्रस्थान करेंगे।
Railway Stoppage and Halt : बिलासपुर रोड पर रुकेंगे काठगोदाम से चलने वाले यह ट्रेने
- आपको बता दें कि काठगोदाम से 6 मार्च 2024 से चलने वाले 12039 काठगोदाम- नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर रोड स्टेशन पर 4:55 में पहुंचकर 4::57 में प्रस्थान करेंगे।
- वही दिल्ली से 7 मार्च 2024 से चलने वाले 12040 नई दिल्ली – काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर रोड स्टेशन पर 9:48 में पहुंचकर 9:50 में प्रस्थान करेंगे।
- और देहरादून से 6 मार्च 2024 से चलने वाले 12091 देहरादून – काठगोदाम जन शताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर रोड स्टेशन पर 9:33 में पहुंचकर 9:35 में प्रस्थान करेंगे।
- और वही आपको बता दें कि काठगोदाम से 8 मार्च 2024 से चलने वाले 12092 काठगोदाम- देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर रोड स्टेशन पर 6:58 में पहुंचकर 7:00 बजे प्रस्थान करेंगे।
ये भी पढ़ें >>> Bihar National Highway : बिहार में नया बनेगा नेशनल हाईवे, बिछ रहा है सड़कों का जाल।