Bihar National Highway : बिहार में नया बनेगा नेशनल हाईवे, बिछ रहा है सड़कों का जाल।

Bihar National Highway : अगर आप भी बिहार राज्य के नागरिक हैं तो आप सभी लोगों को बता दें कि बिहार में पांच एन एच का निर्माण कार्य इस वक्त शुरू हो जाएंगे इसमें राम जानकी मार्ग एन एच – 227 ए सिवान से मशरख फोरलेन, जयनगर – दरभंगा एनएच -105, मुंगेर भागलपुर एनएच 80 एकंगरसराय आरओबी एनएच 110 और चौसा- बक्सर बायपास एनएच 319 ए शामिल है । इन सभी का निर्माण 2025 में पूरे करने की समय सीमा तय किए गए हैं हालांकि इसमें विलंब भी हो सकते हैं ।

इसमें से राम- जानकी मार्ग एनएच – 227ए सिवान से मशरख फोरलेन और एकंगरसराय के पास फोर लाइन रेलवे ओवर ब्रिज एनएच – 110 के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। ईसके लिए निर्माण एजेंसी का चयन इसी महीने पूरे होने की संभावना जताई जा रही है। वही जयनगर दरभंगा एनएच 105 मुंगेर, सुल्तानगंज एनएच- 80 और चौसा – बक्सर बाईपास एनएच – 319 ए के लिए टेंडर बहुत जल्द जारी होंगे इन सभी सड़कों के बन जाने के बाद राज्य के विभिन्न जिलों के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगा।

Bihar National Highway : राम जानकी मार्ग एनएच – 227 ए

आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार राम जानकी मार्ग एनएच- 227 ए में सिवान से मशरख तक करीब 52 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। इसके निर्माण में करीब 1027 करोड रुपए की लागत आएंगे वहीं इस न की पूरी लंबाई करीब 243 किलोमीटर तय किए गए हैं। इस सड़क के लिए गोपालगंज जिले में डीपीआर और एन हिस्सों में जमीन अधिक ग्रहण की प्रक्रिया चल रहे हैं।

Bihar National Highway : जयनगर दरभंगा एनएच – 105

आप सभी लोगों को बता दें कि जयनगर से दरभंगा एनएच- 105 का निर्माण करीब 991. 88 करोड रुपए की लागत से होने हैं। ऐसे में इस राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई करीब 53. 13 किलोमीटर होंगे इसमें से करीब 15 किलोमीटर का हिस्सा दरभंगा जिले और शेष हिस्सा मधुबनी जिले में पढ़ते हैं। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से दरभंगा, मधुबनी और आसपास के जिलों के लोगों को आवागमन में सहूलियत होंगे। वाहनों के जाम से भी मुक्ति मिलेंगे । साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट तक आवागमन बेहतर हो सकेंगे।

ये भी पढ़े >>> Sahara India Refund Latest News : सहारा इंडिया न्यूज़ को के लिए बड़ी खुशखबरी, फटाफट चेक कर लिया अपना बैंक अकाउंट।

Bihar Land Registry New Rules : बिहार में जमीन रजिस्ट्री पर आफत ही आफत, सरकार में जोड़ दिया अब यह नया नियम।

Bihar National Highway : एनएच – 80

आपको बता दें कि मुंगेर सुल्तानगंज भागलपुर एनएच 80 का करीब 50 857 किलोमीटर लंबाई में चौड़ीकरण एवं जिर्णोद्रार होने हैं ऐसे में इसका काम भागलपुर जिला में शुरू हो गए हैं अब मुंगेर जिले में करीब 19 पॉइंट 165 किलोमीटर लंबाई में निर्माण की प्रक्रिया शुरू होंगे इस सड़क की चौड़ाई 7 मीटर की किए जाएंगे आपको बता दें कि इस सड़क के बन जाने से मुंगेर से भागलपुर तक पहुंचने में लोगों को अपेक्षाकृत कम समय लगेंगे इसके साथ ही सड़क का चौड़ीकरण किए जाने से सड़क हादसों में भी कमी देखने को मिलेंगे

Bihar National Highway : एनएच- 110

बता दे की नालंदा जिले के एकंगरसराय के पास एनएच- 110 पर करीब 3.63 किलोमीटर लंबाई में और आरओबी (रेल ओवरब्रिज)का निर्माण होने हैं । इसे बनाने में करीब 109 करोड़ 86 लाख 57 हजार 964 रुपए खर्च किया जाएगा। इस आरओबी के निर्माण से बिहार शरीफ- जहानाबाद के बीच आवागमन करने वालों को काफी सहूलियत होंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन एकंगरसराय चौराहे पर लगने वाले जाम से भी लोगों को मुक्ति मिलेंगे।

ये भी पढ़ें >>> Bihar Land Registry New Rules : बिहार में जमीन रजिस्ट्री पर आफत ही आफत, सरकार में जोड़ दिया अब यह नया नियम।

Bihar National Highway : चौसा- बक्सर बाईपास

आपको बता दें कि चौसा – बक्सर बाईपास एनएच- 319 ए फॉरेन बाईपास के निर्माण के लिए स्वीकृत दे दिए गए हैं। ऐसे में इस सड़क के निर्माण में 1060.16 करोड़ की लागत आएंगे । यह भी एक ग्रीन फील्ड यानी नई सड़क होंगे यह सड़क पूर्वक चल एक्सप्रेस और बक्सर – वाराणसी ग्रीन फील्ड वर्क को जोड़ेंगे। इस सड़क के बन जाने के बाद इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वाणिज्यक और व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगे इससे इस क्षेत्र का विकास होगी। साथी बनारस आने जाने वालों को भी सुविधा होगा।

ऐसे में गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर नए सिक्स लेन पुल को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग से मंजूरी का इंतजार है । इस परियोजना में करीब 3000 करोड रुपए से साढ़े चार किलोमीटर लंबा केवल रोड ब्रिज बनाए जाएंगे इससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुविधा में बढ़ोतरी होंगे।

ये भी पढ़ें >>> Kanya Suraksha Yojana : कन्या सुरक्षा योजना के तहत बेटी पैदा होने पर बिहार सरकार देती है इतने रुपए।

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ। आप हमसे हमारे जीमेल आईडी (amitvaishy375@gmail.com) पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment