PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक ने तीन डिजाइन में पेश किया वियेरबल डेबिट कार्ड।

PNB Wearable Debit Card : पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से वियरेबल डेबिट कार्ड को पेश किया गया है। आपको बता दे की वेरलेबल डेबिट कार्ड तीन डिजाइन में पेश किया गया है। इसके साथ ही पीएनबी वियरेबल डेबिट कार्ड से आपको पोज पर बिना पी के 5000 ट्रांजैक्शन करने का मौका दिया जा सकता है। अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में केवाईसी के मुताबिक बैंक खाता है और वह डेबिट कार्ड जारी करने के लिए पत्र है तो वह अप्लाई कर सकते हैं। आईए जानते हैं वायरेबल डेबिट कार्ड क्या है?

पीएनबी वियरेबल डेबिट कार्ड क्या है? What Is PNB Wearable Debit Card?

पंजाब नेशनल के द्वारा एक वेरिएबल डेबिट कार्ड को लांच किया गया है। PNB के तरफ से तीन तरह के बीरबल डेबिट कार्ड को पेश किया गया है। यह कर दे सीधे आपके पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट से जुड़े हुए होते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक वियरेबल डेबिट कार्ड को तीन तरीकों से पेश किया है।

  • पीवीसी किचेन
  • लेदर कीचेन
  • मोबाइल स्टीकर

यह बैक एंड पर एक डेबिट कार्ड होगा। यह डेबिट कार्ड आपके सीधे बैंक अकाउंट से जुड़े हुए होंगे। पंजाब नेशनल बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार आप सभी को बता दें कि जिसके पास केवाईसी (KYC) के अनुसार बैंक में खाता है और अन्यथा डेबिट कार्ड (Debit Card) जारी करने के लिए पात्र हैं वह इस डेबिट कार्ड को लिए आवेदन कर सकते हैं यह कार्ड 7 साल के लिए वैध रहेगा।

Wearable Debit Card Transaction Limit

पंजाब नेशनल बैंक के मुताबिक, अभी फिलहाल कार्ड पर प्रतिदिन एटीएम से कैश निकालने के लिए लिमिट लागू नहीं किया गया है। लेकिन प्रतिदिन के ट्रांजैक्शन लिमिट जरूर है। इसके साथ ही ध्यान देने वाला बात यह है कि इस कार्ड पर सिर्फ डोमेस्टिक इस्तेमाल होगा। इस कार्ड से आप हर रोज मैक्सिमम ₹60000 तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

आपको बता दे कि यह लिमिट POS Machine, ई-कॉमर्स प्लेटफार्म दोनों को मिलाकर है। एक बात यह भी ध्यान देने वाली बात है कि पीओएस पर सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट लेस ट्रांजैक्शन ही मिलेंगे। वियरेबल डेबिट कार्ड में लाउंज की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़े >>> PNB Scheme : पीएनबी ने बेटियों के लिए शुरू किया खास स्कीम, पढ़ाई से लेकर शादी तक नहीं रहेगा टेंशन।

पंजाब नेशनल बैंक के वियरेबल डेबिट कार्ड का डिजाइन की लागत।

  • पंजाब नेशनल द्वारा जारी किए गए वियरेबल डेबिट कार्ड में लेदर कीचेन डेबिट कार्ड लेते हैं तो इस कार्ड के लिए आपको ₹450 और प्लस में टैक्स देना होगा।
  • इसके अलावा अगर पीवीसी किचन डेबिट कार्ड को लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ₹400 और टैक्स देना होगा।
  • इसके अलावा अगर आप स्टीकर डिजाइन वाला डेबिट कार्ड को पसंद करते हैं तो उसके लिए 450 रुपए और टैक्स चुकाने होंगे।
  • इसके अलावा ध्यान देने वाले बात यह है कि तीनों में से किसी भी डेबिट कार्ड के लिए सालाना मेंटेनेंस चार्ज लगभग 150 रुपए और प्लस टैक्स भी देने पड़ेंगे। इन कार्ड को रिप्लेस करने पर आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।

एक अकाउंट पर मैक्सिमम 2 वेयरेबल डेबिट कार्ड मिल सकते है।

आपको बता दे की इस कार्ड का इस्तेमाल पूरे भारत में सभी जगह पर Pos टर्मिनल, ई-कॉमर्स वेबसाइट, एप्स पर किया जा सकता है। इसके अलावा प्रति बैंक अकाउंट मैक्सिमम दो वीआरएल डेबिट कार्ड ही जारी किया जा सकता है। एड ऑन कार्ड की सुविधा की अनुमति नहीं है। बरेबल डेबिट कार्ड को पीएनबी वन मोबाइल बैंकिंग एप, पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज, व्हाट्सएप बैंकिंग, एसएमएस, पीएनबी कॉल सेंटर और निकटतम पीएनबी शाखा में जाकर आप हॉट लिस्ट कर सकते हैं। इसके लिए बैक एंड डेबिट कार्ड नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

ये भी पढ़े >>> UPI चलाने वाले हो जाए शर्तक, ICICI बैंक ने जारी किया चेतावनी, देखें पूरी जानकारी।

Ankit Kumar

Hello, my name is Ankit Kumar. I am a native of Bihar state and have a degree from Magadh University in Gaya. I have spent 3 years in the media field. Our aim is to keep the common man in mind and deliver the news he needs. You can contact us on this Gmail ID ankit22042000@gmail.com

Leave a Comment