UPI चलाने वाले हो जाए शर्तक, ICICI बैंक ने जारी किया चेतावनी, देखें पूरी जानकारी।

UPI Cyber Fraud : जब से पेटीएम पर सरकार के द्वारा एक्शन लिया गया है तब से Cyber Fraud करने वाले लोग ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। Cyber Fraud करने वाले लोग आजकल Forwarding Apps बना रहे हैं। जिसके जरिए पंजीकरण के लिए यूपीआई डिवाइस (UPI Device) वाइंडिंग मैसेज को ग्राहक के बैंक से जोड़ने के लिए मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। आईए जानते हैं यूपीआई साइबर कैसे काम करते हैं।

UPI Cyber Fraud

जब से सरकार द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक पर एक्शन लिया गया है तब से साइबर फ्रॉड मार्केट में ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं। कितने लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर दिया गया है और इसी को लेकर आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा सभी ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी किया गया है। यह चेतावनी Online Banking और खासकर विभिन्न यूपीआई एप्स (UPI Apps) का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए जारी किया गया है।

ICICI BANK के द्वारा अपने ग्राहकों को एक खास ईमेल भेजा जा रहा है। जिस ईमेल में ग्राहकों के लिए चेतावनी देते हुए कहा गया है कि साइबर ठग मालवेयर की मदद से यूपीआई एप्स (UPI Apps) का निशाना बनाकर खातो से पैसे गायब कर रहे हैं।

ऐसे बन रहे हैं लोग साइबर ठग का निशाना

साइबर Fraud SMS Forwarding Apps को बनाते हैं। इसके बाद पंजीकरण करवाने के लिए यूपीआई डिवाइस वाइंडिंग मैसेज को ग्राहक तक बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। तक व्हाट्सएप के जरिए दुर्भावना पूर्ण तरीके से एपीके फाइल के लिंक भेजते हैं। इसके बाद थर्ड यूपीआई एप्लीकेशन पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू करते हैं। अब जैसे ही उनके पास लिंक भेजा जाता है और उसे लिंक पर क्लिक करते हैं तो उनका बैंक के खाता में जमा पैसा खाली हो जाता है।

ये भी पढ़े >>> Top 5 Best Places To Visit In Bihar : जाने बिहार के इन पांच जगह , जहां घूमकर आप सुकून पा सकते हैं

इस प्रकार के फ्रॉड ऐप इंस्टॉल नहीं करें

  • आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि ऐसा कोई भी संदिग्ध App दिखे तो आप इंस्टॉल ना करें। इस प्रकार और भी बैंक ग्राहकों को यह सूचित किया जाता है कि आप ऐसा कोई भी ऐप को इंस्टॉल नहीं करें।
  • मोबाइल डिवाइस को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी पेंच के साथ अपडेट रखें।
  • गूगल प्ले स्टोर वह एप्पल एप स्टोर जैसे भरोसेमंद स्रोतों से ऐप को इंस्टॉल करें।
  • किसी भरोसेमंद प्रदाता से एंटीवायरस सुरक्षा सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • ईमेल या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें अज्ञात ऐप को डाउनलोड करने से बचे।

Join Telegram 

Ankit Kumar

Hello, my name is Ankit Kumar. I am a native of Bihar state and have a degree from Magadh University in Gaya. I have spent 3 years in the media field. Our aim is to keep the common man in mind and deliver the news he needs. You can contact us on this Gmail ID ankit22042000@gmail.com

Leave a Comment