Google Remove Indian Apps : सरकार का सख्त एक्शन, Google ने हटाया Play स्टोर से 10 भारतीय ऐप। मचा बबाल।

Google Remove Indian Apps : अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आप Google Play Store के जरिए किसी भी एप्स को इंस्टॉल कर पाते हैं। लेकिन Google Play Store पर से फिलहाल 10 भारतीय ऐप को हटाया गया है।

Google Remove Indian Apps

गूगल की तरफ से कुछ भारतीय एप्स पर एक्शन लिया गया है इसके बाद वह 10 भारतीय पापुलर एप्स को Play Store से रिमूव करने का फैसला लिया। गूगल की तरफ से जो एप्स को रिमूव किए गए हैं उसमें से नाम निम्नलिखित है। Shaadi.com, Naukari.com, 99 acres जैसे नाम शामिल है कुछ साल से कंपनी ऐप डिलीवर को चेतावनी भी दी थी।

यह सभी ऐप्स पर लिया गया एक्शन

Google के तरफ नीचे दिए गए नाम वाले एप्स पर कल एक्शन लिया गया जिसके बाद इन्हें Google Play Store से हटाया गया है।

  • KuKu FM
  • Bharat Matrimony
  • Shaadi.com
  • Naukari.com
  • 99 acres
  • Truly Madly
  • Quack Quack
  • Stage
  • ALTT
  • इसके अलावा अन्य और दो अप मौजूद हैं।

इस कारण से यह सभी एप्स को किया गया रिमूव

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मामला सर्विस फीस पेमेंट ना देने का बताया जा रहा है। इसी वजह से टेक के जगत के दिग्गज प्लेटफार्म के द्वारा इन एप्स को रिमूव करने का फैसला लिया गया दरअसल कई स्टार्टअप चाहते थे कि गूगल की तरफ से कोई चार्ज ना लगाया जाए।

हालांकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। इसके बाद गूगल को इसमें से हरी झंडी मिल गई और एप्स को राहत नहीं दी। इसके बाद स्टार्टअप को फीस का भुगतान करने को कहा गया या फिर उनके एप्स को हटाए जाने की बात कही गई।

ये भी पढ़े >>>

Aadhar Card Update : आखरी मौका फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का ,जाने स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

Up Liquor Ban : उत्तर प्रदेश में बंद होंगे शराब की दुकान, योगी सरकार ने जारी किए आदेश

Zero Electricity Bill : बिजली उपभोक्ताओं को हुआ बल्ले बल्ले, अब बिजली बिल हो जाएगा जीरो सरकार का बड़ा ऐलान

गूगल की पॉलिसी का किया गया आलोचना

KuKu FM के CEO लालचंद बसु के द्वारा X प्लेटफार्म पुराना नाम ट्विटर पर पोस्ट करके गूगल की आलोचना करते हुए कहा कि यह गलत बात है। इसके अलावा Naukari.com और 99acres के फाउंडर संजीव भीख चांदी ने पोस्ट करके गूगल के प्रति अपनी नाराज़गीर जाहिर किया है हालांकि यह सभी ऐप्स प्ले स्टोर पर कब तक वापस आएगी उसके बारे में अभी तक किसी भी प्रकार का कोई डिटेल्स सामने नहीं आया है।

सरकार के सख्ती के बाद गूगल पर लौटा दोबारा से यह ऐप

जब लगातार 10 भारतीय एप्स को Google Play Store से हटाया गया तब केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के द्वारा कहा गया कि भारत बहुत ही स्पष्ट है। हमारी नीति बहुत स्पष्ट है हमारे आज स्टार्टअप को वह सुरक्षा मिलेगी जिसकी उन्हें आवश्यकता है। इसके बाद उन्होंने गूगल प्ले स्टोर को फोन किया। मैंने पहले ही उन एप डेवलपर को फोन किया है जिन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया है हम अगले हफ्ते उनसे मिलेंगे इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है इस तरह की दी लिस्टिंग की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

सरकार की सिफारिश के बाद प्ले स्टोर पर फिर से Naukari.com और 99 Acres समेत कुछ अप फिर से दिखने लगे।

ये भी पढ़े >>> Mahindra Thar Earth edition: लांच होने वाली महिंद्रा थार अर्थ एडिशंस की कीमत और खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे

India’s First Underwater Metro Run : इस दिन से चलेंगे नदी के नीचे बने देश के पहले मेट्रो,पीएम मोदी करेंगे शुरुआत

Upcoming Cars in March 2024: मार्च में लांच होने को तैयार है 3 धांसू नई कार, जानें कीमत और फीचर्स

BSNL 4G Network : बीएसएनल ग्राहकों को बल्ले-बल्ले, लॉन्च हुआ 4G सर्विस।

Ankit Kumar

Hello, my name is Ankit Kumar. I am a native of Bihar state and have a degree from Magadh University in Gaya. I have spent 3 years in the media field. Our aim is to keep the common man in mind and deliver the news he needs. You can contact us on this Gmail ID ankit22042000@gmail.com

Leave a Comment