India’s First Underwater Metro Run : इस दिन से चलेंगे नदी के नीचे बने देश के पहले मेट्रो,पीएम मोदी करेंगे शुरुआत

India’s First Underwater Metro Run : अगर आप भी भारत देश के निवासी हैं तो आपको बता दें कि कोलकाता में लोग काफी देर तक नदी के नीचे चलने वाले मेट्रो ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आप रेलवे ने यह सभी तैयारियां पूरी कर लिए हैं। आपको बता दें कि रेल मंत्री यास्मीन भाई साहब ने शनिवार को कहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता में देश के पहले अंदर- रिवर मेट्रो सुरंग का उद्घाटन करने वाले हैं।

India’s First Underwater Metro Run : कोलकाता मेट्रो देश के पहले मेट्रो हैं

आप सभी लोगों को बता दें कि समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अश्विन वैष्णव ने कहे हैं कि कोलकाता मेट्रो का काम 1970 के दशक में शुरू हुए थे । लेकिन मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में हुई प्रगति पिछले 40 वर्षों की तुलना में बहुत ज्यादा है। ऐसे में रेल मंत्री ने यह भी कहे हैं कि प्रधानमंत्री का ध्यान बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और देश को विकसित राष्ट्र बनाने की नींव रखने पर है। कोलकाता मेट्रो कई चरणों में आगे बढ़े हैं वर्तमान चरण में शहर के पूर्व पश्चिम मेट्रो गिलियारे के लिए नदी के नीचे एक सुरंग का निर्माण शामिल हैं।

ये भी पढ़े >>>

Indian railway News : इस राज्य में तीन और बनेंगे नए रेलवे स्टेशन,जानिए पूरी जानकारी विस्तार से

Vande Bharat Train : झारखंड में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी ,अब रांची से वाराणसी के बीच चलाए जाएंगे एक और नई बंदे भारत ट्रेन

Indian Railway Travel App : अगर आप भी ट्रेन में करने जा रहे हैं सफर तो जरूर डाउनलोड करने रेलवे का यह ऐप, यात्रा की हर परेशानी का हाल करेगा तुरंत

India’s First Underwater Metro Run : एस्प्लेनेड से हावड़ा ग्राउंड तक सुरंग बिछाई गए

आपको बता दें कि इससे पहले खबर आए थे की उंगली नदी के बीच में एक सुरंग के जरिए एस्प्लेनेड से हावड़ा ग्राउंड तक मेट्रो का ट्रायल रन किए गए हैं। ऐसे में नदी के नीचे मेट्रो सुरंग पूरे जोश में थे नदी के नीचे मेट्रो की शुरुआत के साथ ईस्ट वेस्ट मेट्रो हुगली नदी में एक सुरंग के माध्यम से हावड़ा ग्राउंड से साल्ट लेक सेक्टर 5 तक पहुंच सकते हैं। इसकी कुल लंबाई लगभग 16.5 किलोमीटर है इसमें से 10.8 किलोमीटर जमीन के अंदर से गुजरेंगे परियोजना का शेष 5.75 किलोमीटर हिस्सा जमीन के ऊपर बनाए गए हैं। इस मेट्रो को लेकर लोगों में काफी दिलचस्प बने हुए हैं।

 

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ। आप हमसे हमारे जीमेल आईडी (amitvaishy375@gmail.com) पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment