Vodafone-Idea यूजर्स को बल्ले-बल्ले, अब फ्री में मिलेगा यह नई सुविधा।

Vodafone-Idea : जितने भी लोग वोडाफोन आइडिया का सिम इस्तेमाल करते हैं उनको कंपनी की तरफ से एक बड़ा फायदा होने वाला है। दरअसल कंपनी की तरफ से eSim सर्विस दिया जा रहा है। और इसके लिए आपको कुछ अलग से करने का जरूरत नहीं है आईए जानते हैं क्या है Vodafone-Idea eSim Card।

स्मार्टफोन कंपनी के तरफ से समय अनुसार सुविधाओं को बदल जाता है। आज हम आपको यह कैसे हैं अहम बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं। Vodafone-Idea ने प्रीपेड यूजर्स को खुशखबरी दिया है। eSIM सर्विस की घोषणा कर दिया है। मुंबई में कंपनी की तरफ से इसकी शुरुआत भी किया गया है।

Vodafone-Idea ने इस पर मीडिया स्टेटमेंट में कहां है कि यह फास्ट और इको फ्रेंडली कनेक्टिविटी भारतीयों को प्रोवाइड करवाएगा। Vodafone-Idea के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उसकी eSIM iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसका यूज Apple iPhone XR और Vivo X90 Pro, Nokia G60 और Nokia X30 में सपोर्ट करेगा। इसके अलावा सैमसंग फ्लैगशिप Galaxy Z Fold, Galaxy Z Fold 2 में भी यह सिम सपोर्ट मिलेगा।

वोडाफोन आइडिया की तरफ से कहा गया है कि eSIM कई स्मार्टफोन या स्मार्ट वॉच डिवाइस के लिए अच्छा साबित होने वाला है। इसकी मदद VI प्रीपेड कस्टमर को काफी मदद मिलेगा यही वजह है कि वोडाफोन आइडिया कस्टमर से काफी खुश है।

ये भी पढ़े >>> BSNL Recharge Plan : बीएसएनल यूजर्स को बल्ले-बल्ले, 91 रुपए में मिल रहा है 90 दिन का वैलिडिटी।

इस प्रकार होगा फायदा

eSIM होने के कई फायदे हैं दरअसल ई सिम की मदद से आप सिंगल डिवाइस पर मल्टीप्ल प्रोफाइल यूज कर सकते हैं। अगर आप eSIM का यूज करते हैं तो आपको ज्यादा परेशान होने का जरूरत नहीं होगी क्योंकि इससे आपको प्राइमरी सिम रिमूव किया ही दूसरी सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को काफी ज्यादा सुविधा मिलने वाला है। वोडाफोन आइडिया की तरफ से कहा गया है कि eSIM टेक्नोलॉजी भविष्य के लिए काफी अच्छा साबित होगा।

ये भी पढ़े >>> LPG Gas Cylinder New Price : फिर से सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, मिलेगा 300 रुपए की छूट।

Ankit Kumar

Hello, my name is Ankit Kumar. I am a native of Bihar state and have a degree from Magadh University in Gaya. I have spent 3 years in the media field. Our aim is to keep the common man in mind and deliver the news he needs. You can contact us on this Gmail ID ankit22042000@gmail.com

Leave a Comment