Vivo V30 Pro Series: 50MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ तहलका मचाएंगे Vivo के 2 फोन

Vivo V30 Pro Series: सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले वीवो का मोबाइल बहुत जल्द सीरीज लॉन्च होने जा रही है कंपनी ने इस फोन के बारे में ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर दिया गया है आप आसानी से माइक्रोसॉफ्ट लाइव के माध्यम सेइस मोबाइल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं मिल रही खबरों के मुताबिक अगले हफ्ते आने वाले फोन को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी आखिरकार कंपनी ने वो के सीरीज को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया गया है कीमत की बात करें तो 999 रखी गई है वही वीवो V30 Pro की बात करें तो 41,999  रुपए में लांच होने की खबरें आ रही है

Vivo V30 and Vivo V30 feature and Specifications

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो आपको भी ओके सीरीज में लांच होने वाले दोनों मॉडल अलग-अलग वेरिएंट में और स्टोरेज में उपलब्ध हो जाएगाक्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन में उपलब्ध होने की खबरें मिल रही है स्टोरेज की बात करें तो 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा दूसरी तरफ Vivo V30 Pro अंडमान ब्लू क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन कलर में लांच होने की खबर है इनमें स्टोरेज की बात करें तो 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े >> Nokia G42 5G: सिर्फ 10000 की कीमत में मार्केट में तबाही मचाएगा ये स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में आपको अद्भुत फीचर्स के अलावाअलग-अलग वेरियस में अलग-अलग स्पेसिफिकेशंस भी आपको देखने को दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.78-इंच कर्व्ड 1.5K (1,260 x 2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये 2,800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा.वो के से पहले के मॉडल में आपको ऐसे फीचर्स देखने को नहीं मिलेंगे Vivo V30 and Vivo V30 नई सीरीज में दोनों मोबाइल में काफी है अमेजिंग और अद्भुत फीचर्स मिलेंगे स्पेसिफिकेशंस भी काफी शानदार है

Vivo V30 Pro Series मैं कैमरा फीचर्स और अन्य जानकारी 

जैसा कि आप जानते हैं बाकी वीवो मोबाइल में कैमरा फीचर्स काफी अद्भुत होते हैंइस नई सीरीज की बात करें तो50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर कैमरा भी मिलता है इसके अलावा वो v3 प्रो में ट्रिपल रियल कैमरा यूनिट का फीचर्स मिलता है जिनमें 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी शामिल है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो काफी अद्भुत फीचर्स से आपको पुराने मॉडल में ऐसे फीचर्स देखने को नहीं मिलेगी बता दे Vivo V30 Pro Series में कई अन्य अपग्रेड फीचर्स मिलेंगे

इसे भी पढ़े >> Realme 12 5G Dynamic Button Features: इस मोबाइल में एप्पल के फोन को टक्कर देने वाला फीचर्स मिलेंगे ।

यदि आप वीवो  का फोन इस्तेमाल करने का शौक रखते हैं तो लांच होने वाली यह नई सीरीज आपके लिएशानदार ऑफर के साथ लांच होने वाली है आप इसका फायदा फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीद कर उठा सकते हैंइसके फीचर्स हाल ही में कंपनी ने जारी कर दिए गए हैंफीचर जानकर यूजर्स इस नई सीरीज को खरीदने के लिए काफी बेताब है

 

Dinesh Zala

Am Dinesh zala professional journalist experience in leading Indian Popular Media Navodaya Times also I ahev experience as international Blog Content Writing i have 7 year experience as SEO and Many topics Content Writing Am from Gujarat Jamnagar district am married person My Age 29 year old my education is BJMC and Network computer engineering Am looking for long term best content writing freelance Work from home job. You can contact us on our Gmail ID (journalistdineshzala@gmail.com).

Leave a Comment