Vande Bharat Train : झारखंड राज्य को मिला एक और ट्रेन की सौगात ,अब रांची- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 12 से दौड़ेंगे, जाने रूट और किराया

Vande Bharat Train : अगर आप भी झारखंड राज्य के निवासी हैं ।तो आप सभी को बता दें कि रांची से वाराणसी के बीच आठ चेयरकार कोच वाले बंदे भारत एक्सप्रेस 12 मार्च से चलेंगे । आपको बता दें कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करने वाले हैं । ऐसे में इस दिन अन्य शहरों में भी चलने वाले 10 बंदे भारत ट्रेनों एवं रेल परियोजनाओं को पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे । आपको बता दें कि यह जानकारी सांसद संजय सेठ ने दिए हैं।

Vande Bharat Train :

आप सभी लोगों को बता दें कि संसद सेठ ने बताए हैं कि रांची – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से रांची और लोहरदगा के यात्रियों को वाराणसी आने-जाने में सुविधा होंगे। आपको बता दें कि रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने बताएं कि यह ट्रेन रांची -लोहरदगा- टोरी और डाल्टनगंज , गढ़वा रोड एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए वाराणसी पहुंचेंगे।

Vande Bharat Train :

बता दें की ट्रेन का किराया 1390 से ₹2600 होंगे यह सुबह 5:50 में वाराणसी से रवाना होंगे और रांची दोपहर 12:10 में पहुंचेंगे वही रांची से यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे रवाना होंगे। और वाराणसी शाम 7:50 में पहुंचेंगे ट्रेन 6 घंटे 20 मिनट में 481 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे । आपको बता दें कि रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति ने समय सारणी को लेकर सुझाव भी दिए थे।

ये भी पढ़ें >>> बिहार में Patna के बाद इस जिला में भी बनेगा नया Metro Station, यह रहेगा पूरा रूट।

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ। आप हमसे हमारे जीमेल आईडी (amitvaishy375@gmail.com) पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment