UP Police Constable Exam Cancelled : जो भी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दिए थे उनके लिए एक बड़ी खबर है आपको बता दे कि अचानक सीएम योगी के द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम को रद्द कर दिया गया है। यह फैसला पेपर लीक दावे के बाद लिया गया है।
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द करके योगी सरकार के द्वारा लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिली। आपको बता दे की पेपर लीक दवा के बाद लाखों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर वायरल हो गया है जिसके कारण सभी लोग दोबारा एग्जाम की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार की तरफ से परीक्षा रद्द करने के बाद कहा गया कि यह परीक्षा दोबारा 6 महीने के भीतर फिर से लिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा कहा गया कि युवाओं को मेहनत और परीक्षा की सुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
सीएम योगी ने ‘एक्स’ ट्विटर हैंडल से दिए जानकारी।
आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर अकाउंट) के माध्यम से बताया गया कि उत्तर प्रदेश के द्वारा जो अभी हाल फिलहाल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ली गई थी उसे रद्द कर दिया गया है इसकी सूचना भी जारी किया गया है उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की सूचीतों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि दिनांक 17 और 18 फरवरी 2024 को संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का संबंध में प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा विचारों उपरांत सुचिता एवं प्रदर्शित के उच्चतम मानकों के दृष्टिगत इस परीक्षा को निरस्त किया जा रहा है। शासन के द्वारा बताया गया की भर्ती बोर्ड को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि जिस भी तरह का लापरवाही हुआ है उसके विरोध फिर दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में मांगा गया था सबूत
आपको बता दे कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद पहले ही दिन से सड़कों पर परीक्षा रद्द करने के लिए लाखों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों के पेपर लीक दावा और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भारती और उन्नति बोर्ड के द्वारा अभ्यर्थियों से पेपर लीक की शिकायत और सबूत मांगा गया था।
इसके बाद भारती बोर्ड ने शुक्रवार को शाम 6:00 बजे तक अभ्यर्थियों की शिकायत को लेकर सबूत को साबित करने वाली आपतिया प्रतिवेदन मांगे थे। इसके बाद बोर्ड के द्वारा लगभग डेढ़ हजार शिकायतें भारती बोर्ड को ऑनलाइन प्राप्त हुई।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश पुलिस पद में लगभग 60244 पद भरे जाएंगे। यह पद के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेश भर में परीक्षा का आयोजित करवाया गया था। इस भर्ती परीक्षा में लगभग 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि 2 दिन की चार पाली में हुई इस परीक्षा में 17 और 18 फरवरी की दूसरी शिफ्ट की पेपर लीक हो गया है। इसके बाद 18 फरवरी की शाम 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे की पाली में प्रश्न पत्र वायरल होने से अभ्यर्थियों के पास और कोचिंग टीचर्स के पास पहले ही प्रश्न पत्र पहुंच गए थे। जिसे लेकर शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर इस समय पोस्ट भी डाला और पेपर लीक होने की बात भी कहीं।
ये भी पढ़े >>> Government True Caller : सरकार ने लांच किया भारतीय ट्रू कॉलर एप, फर्जी कॉल पर लगेगी लगाम।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दोबारा कब होगा।
आपको बता दे की सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा पेपर लीक मामले में गंभीरता दिखाते हुए कड़ा एक्शन लिया गया है। उन्होंने एसटीएफ को सख्त जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं परीक्षा को गोपनीय भंग करने वाले एसटीएफ के रडार पर लगभग 300 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आज 24 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द किया गया जिसके बाद उन्हें के द्वारा बताया गया कि यह परीक्षा दोबारा 6 महीने के भीतर लिया जाएगा। हालांकि स्पष्ट रूप से तारीख नहीं बताई गई है।
ये भी पढ़े >>> CBSE Open Book Exam : सीबीएसई विद्यार्थियों को बल्ले-बल्ले, अब किताब खोलकर होगी बोर्ड की परीक्षा।