Truecaller New Features : ट्रूकॉलर लाया रिकॉर्डिंग का फीचर, iPhone और एंड्रॉयड में करेगा काम।

Truecaller New Features : ट्रूकॉलर के द्वारा भारत में नए फीचर को लॉन्च कर दिया गया है। इसका नाम AI-Powered Call Recording है। इसके मदद से यूजर्स को बाद आसानी से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके साथ ही उन सभी कॉल्स को Transcribe भी कर सकते हैं। इसकी मदद से यूजर्स को जरूरी बातचीत और मैसेज को रिकॉर्ड कर सकेंगे और भविष्य में इसका इस्तेमाल भी कर पाएंगे।

Truecaller New Features

ट्रूकॉलर के मुताबिक यह नया फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर्स को प्रोडक्टिविटी बेहतर करने का मौका मिलेगा। कॉल खत्म होने के बाद यूजर्स का कॉल को Transcribe करने का ऑप्शन मिलेगा जो कॉल को टेक्स्ट फॉर्मेट में सनराइज करने में मदद करेगा। यह टेक्स्ट फॉरमैट एक अलग ही फोल्डर में नजर आएगा।

iPhone यूजर्स इस प्रकार कर सकते हैं कॉल रिकॉर्ड

  • कॉल के दौरान iPhone यूजर्स Truecaller App को ओपन करें।
  • Truecaller App के अंदर Record A Call पर क्लिक कर दें।
  • ऑप्शन ना मिलने पर सर्च भी कर सकते हैं।
  • जब कॉल रिकॉर्डिंग ऑन होगा तब रिकॉर्डिंग का साइन दिखेगा सभी कॉल रिकॉर्डिंग को हैंडसेट में स्टोर करके रख सकेंगे।

Android Phone यूजर्स इस प्रकार कर सकेंगे रिकॉर्डिंग

  • एंड्रॉयड फोन में ट्रूकॉलर ऐप को ओपन करना होगा।
  • इस कॉलिंग के दौरान ट्रू अप के डायल पैड पर ही रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • जिस पर सिंगल क्लिक के दौरान कॉल रिकॉर्डिंग होना शुरू हो जाएगा और इसे रोक भी सकते हैं।

प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा कॉल रिकॉर्डिंग का नया फीचर

  • कॉल रिकॉर्डिंग के यहां फीचर सिर्फ ट्रूकॉलर प्रीमियम यूजर्स को ही देखने को मिलेगा। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पैकेज की शुरुआत 75 रुपए प्रति महीने से लेकर 529 रुपए प्रति साल के है। मौजूदा समय में Transcription support सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में है।

ये भी पढ़े >>> SBI Scheme 2024 : एसबीआई की इस खास स्कीम से , 300 दिन निवेश पर मिलेंगे बंपर ब्याज ,जाने आखिरी तारीख

Ankit Kumar

Hello, my name is Ankit Kumar. I am a native of Bihar state and have a degree from Magadh University in Gaya. I have spent 3 years in the media field. Our aim is to keep the common man in mind and deliver the news he needs. You can contact us on this Gmail ID ankit22042000@gmail.com

Leave a Comment