Paytm पूरी तरह से बंद, RBI कैंसिल करेगा, पेटीएम का बैंकिंग लाइसेंस।

RBI Cancel Paytm Payments Bank Banking Licence : पेटीएम यूजर्स के लिए एक बड़ी दुखद भरी खबर देखने को मिल रही है। दरअसल पेटीएम के पैरंट कंपनी One97 Communications के शेयर्स में पिछले 1 महीने से लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले दिनों 4 मार्च 2024 को कारोबार खोलने के बाद एक बार फिर से पेटीएम के शेयर में गिरावट दर्ज किया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि एक खबर ने (RBI) के द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस को कैंसिल किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आरबीआई के द्वारा पेटीएम (Paytm) की बैंकिंग बिग PPBL का लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व बैंक आफ इंडिया यानी आरबीआई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) के बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करने जैसा अप्रत्याशी कदम उठा सकता है। खबर यह भी है कि केंद्रीय बैंक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के महत्वपूर्ण कामों के देखभाल के लिए एक एडमिनिस्ट्रेटर भी नियुक्त करेगा।

पेटीएम के शेयर में लगातार गिरावट

One97 Communications के शेयर 409.68 करीब 0.89% गिरकर कारोबार रहे हैं। शेरों में 393.70 का लोअर सर्किट लगा हुआ है। बता दे कि शुक्रवार को एक मार्च 2024 के कारोबारी सत्र में पेटीएम के शेर 424.05 रुपए पर खुलकर 425.45 रुपए पर बंद हुए थे।

ये भी पढ़े >>> Flipkart ने लॉन्च किया खुद का UPI सर्विस, इस प्रकार करें इस्तेमाल।

Ankit Kumar

Hello, my name is Ankit Kumar. I am a native of Bihar state and have a degree from Magadh University in Gaya. I have spent 3 years in the media field. Our aim is to keep the common man in mind and deliver the news he needs. You can contact us on this Gmail ID ankit22042000@gmail.com

Leave a Comment