PNB ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेगा यह सुविधा।

PNB One App : अगर आपका भी खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपके लिए यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की Punjab National Bank के तरफ से यह जानकारी निकाल कर आ रही है। जानकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से M Passbook ऐप को बंद किया जा रहा है। यह ऐप पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से पासबुक को चेक करने के लिए लांच किया गया था।

इसके साथ ही M Passbook ऐप को बंद करके अब PNB One App को शुरू किया गया है। अब ग्राहक M Passbook ऐप के बदले PNB One App का इस्तेमाल कर सकते हैं। पीएनबी के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यह जानकारी दिया गया है।

क्या है M Passbook App

एमपासबुक एप (M Passbook App) एक प्रकार का फिजिकल पासबुक का डिजिटल रूप है। इसमें ग्राहक को आसान से तरीके से अपना मिनी स्टेटमेंट और लेनदेन की पूरी जानकारी मिलती है। डिजिटल तरीके से अपने मोबाइल में ही अपने पासबुक का सिर्फ डाटा देख सकते हैं।

इसके अलावा पीएनबी वन (PNB ONE App) एक मोबाइल ऐप है। इसमें आप बैलेंस चेक करने के साथ-साथ लेनदेन, पासबुक का डाटा देखने और क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन के साथ-साथ काफी सारे बैंकिंग सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

ये भी पढ़े >>>

Nokia G42 5G: सिर्फ 10000 की कीमत में मार्केट में तबाही मचाएगा ये स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

Bihar Land Registry New Rules : बिहार में जमीन खरीदने और बेचने को लेकर लागू हुआ नया नियम, अब आधार वेरिफिकेशन के बाद होगा रजिस्ट्री।

HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया 2024 में दूसरी बार बड़ी खुशखबरी, देखें पूरी जानकारी।

इस प्रकार करें PNB ONE APP में रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको पीएनबी वन अप में रजिस्टर करने के लिए New User के Option पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर को यहां पर डालें।
  • आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। जिसे आप ऐप में दर्ज करें।
  • आगे आपके खाते से लिंक आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा।
  • अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड को सेट करें।
  • PNB One App पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • अप पर रजिस्ट्रेशन पूरे होने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ऑफिशियल मैसेज आएगा।
  • अब जब भी ऐप को Use करना होगा तब आपको MPIN इंटर करके ऐप को लॉगिन कर सकते हैं।

पीएनबी वन अप (PNB One App) के जरिए घर बैठ कर सकते हैं यह जरूरी काम।

  • पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को PNB ONE APP के जरिए घर बैठे अन्य प्रकार की सुविधा प्रदान करता है।
  • घर बैठे आप इस ऐप के जरिए वर्चुअल डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
  • डेबिट कार्ड का ऑप्शन में जाकर वर्चुअल डेबिट कार्ड को ले सकते हैं।
  • Pnb one app के ग्राहक को अलग-अलग तरह के कई बिल जैसे मोबाइल बिल, लैंडलाइन, डीटीएच बिजली का बिल इत्यादि चीजों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
  • ग्राहक को इस ऐप के जरिए पॉजिटिव पर सिस्टम से चेक को वेरीफाई भी करने का ऑप्शन मिलता है।
  • ऑनलाइन डिमैट अकाउंट भी खोल सकते हैं।
  • आप किसी भी खाते में पैसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना जैसे एमपीएस इत्यादि पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए टीडीएस फॉर्म 16 भी जनरेट भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े >>> Bihar Land Registry New Rules : बिहार में जमीन खरीदने और बेचने को लेकर लागू हुआ नया नियम, अब आधार वेरिफिकेशन के बाद होगा रजिस्ट्री।

Ankit Kumar

Hello, my name is Ankit Kumar. I am a native of Bihar state and have a degree from Magadh University in Gaya. I have spent 3 years in the media field. Our aim is to keep the common man in mind and deliver the news he needs. You can contact us on this Gmail ID ankit22042000@gmail.com

Leave a Comment