Indian Railway News : लखनऊ से कानपुर का यात्रा करना हुआ सस्ता, मेमू का किराया अब ₹20

Indian Railway News : अगर आप भी ट्रेन में हमेशा यात्रा करते हैं तो आप सभी लोगों को बता दें कि मेमू और पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने अब पहले की तरह ही सस्ते होंगे आपको बता दें कि रेलवे ने कोविड से पहले के मेमू और पैसेंजर ट्रेनों के किराए को फिर से लागू कर दिए हैं। जो आप लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू और पैसेंजर ट्रेन की यात्रा 40 की जगह ₹20 होंगे।

आपको बता दें कि रेलवे ने कोविड के बाद से मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को ए स्पेशल एक्सप्रेस बनाकर संचालन शुरू किए हैं । इससे पैसेंजर और मेमू ट्रेनों में एक्सप्रेस का जनरल क्लास का किराया लागू होंगे। ऐसे में पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने सभी जनरल मुख्यालय को कोविड से पूर्व का किराया लागू करने का आदेश दिए थे । आपको बता दें कि कई जून में यह आदेश लागू हो गए हैं।

Indian Railway News :

बता दें कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने भी पुरानी किराए सूची जारी कर दिए हैं । ऐसे में पैसेंजर और मेमू ट्रेनों का 40 किलोमीटर तक की यात्रा का टिकट अब ₹30 की जगह ₹10 का होंगे । इसी तरह 40 से 50 किलोमीटर तक का किराया ₹15 और 50 किलोमीटर से 80 किलोमीटर तक का किराया ₹20 होंगे।

Indian Railway News : देखे यहां का कितना होगा किराया

  • लखनऊ से कानपुर₹10
  • अमौसी रु 10
  • पीपरसंड रु 10
  • हरौनी रु 10
  • जैतीपुर₹10
  • कासुंभी ₹10
  • अजगैन रु10
  • सोनिक ₹10
  • मकरवारा ₹20
  • कानपुर ₹20

ये भी पढ़ें >>> LPG Gas Cylinder : गैस सिलेंडर पर हुआ बड़ा बदलाव , 31 मार्च से पहले करवा ले यह काम

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ। आप हमसे हमारे जीमेल आईडी (amitvaishy375@gmail.com) पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment