Indian Railway : अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आप सभी लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की खबर निकलकर आ रही है। आप लोगों को बता देंगे पूर्व मध्य सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताएं कि दिनांक 14 मार्च 2024 से ट्रेन संख्या 22233 न्यू जलपाई गुड़ी पटना बंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 5:15 में खुलकर किशनगंज 7:45 में, 8:35 में नवगछिया , 9:30 में खगड़िया, 9:58 में बेगूसराय, 11:43 में पटना साहिब रुकते हुए 12:10 में पटना जंक्शन पहुंचेंगे।
और वही वापसी में दिनांक 14 मार्च 2024 से गाड़ी संख्या 22234 पटना न्यूज़ जलपाईगुड़ी बंदे भारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन से 1:00 बजे खुलकर एक 12 बजे पटना साहिब, 3:18 में बेगूसराय ,3:48 में ,बेगूसराय 4:30 में ,नवगछिया 5:35 में , कटिहार 6:44 में , किशनगंज रुकते हुए 8:00 बजे न्यूजलपाईगुड़ी पहुंचेंगे।
Indian Railway
वहीं कुछ ट्रेनों को नए टाइम टेबल के साथ चलाए जा रहे हैं आपको बता दें कि देशभर में आप 50 से ज्यादा बंदे भारत ट्रेन चलाएं जा रहे हैं इसमें उनके स्टेशनों की संख्या बढ़ा दिए गए हैं ऐसे में आपको बता दें कि 14 मार्च 2024 से नियमित रूप से पटना और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच गाड़ी संख्या 22233/ 22234 बंदे भारत का परिचालक संशोधित समय – सारणी के अनुसार किए जाएंगे
आपको बता दें की न्यूजलपाईगुड़ी -पटना – न्यूजलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस जिनकी गाड़ी संख्या 22233 / 22234 नियमित परिचालन 14 मार्च 2024 से किए जाएंगे। यह ट्रेन न्यूजलपाईगुड़ी और पटना से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाए जाएंगे। इस कारण गाड़ी संख्या 20802 नई दिल्ली- इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस का पटना और एकंगरसराय के मध्य ठहराव समय में संशोधन किए गए हैं।
Indian Railway
आपको बता दें कि 14 मार्च 2024 से गाड़ी संख्या 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस संशोधित समयनुसार पटना जंक्शन 12:55 में पहुंचकर यहां से 1:05 में खुलेंगे और 1:12 / 1:14 में राजेंद्र नगर 1:23 / 1:28 में पटना साहिब 1:43/ 1:45 में फतुहा 1:56 / 1:58 में दनियावां बाजार 2:21 / 2: 23 में मिनट में हिलसा एवं 2:37 / 2:38 में एकंगरसराय स्टेशनों पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेंगे।
ये भी पढ़ें >>> School Summer Vacation 2024 : विद्यार्थियों को हुआ बल्ले-बल्ले, स्कूलों में घोषित हुई गर्मी की छुट्टी की तारीख, इतना दिन बंद रहेगा स्कूल