Indian Railway : अब इस स्टेशन पर रुकेगा बंदे भारत ट्रेन, हाई स्पीड ट्रेन से पटना पहुंचना होगा आसान

Indian Railway : अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आप सभी लोगों को बता दें कि बिहार के क्रिया और इसके आसपास के इलाके के रेल यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दिए हैं। अब इस फैसले से राजधानी पटना आने-जाने में आसानी होने वाले हैं न्यू जलपाईगुड़ी से किशनगंज कटिहार होकर बंदे भारत एक्सप्रेस राजधानी पटना चलने वाले हैं। लंबे समय से इस ट्रेन के धाराओं की मांग लोगों के द्वारा किए जा रहे थे।

आपको बता दें की क्रिया और इसके आसपास के इलाके केरल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आई है। ऐसे में आप राजधानी पटना आने-जाने में अब और भी आसान होने वाले हैं । आगामी 10 मार्च से न्यू जलपाईगुड़ी से किशनगंज ,कटिहार होकर वंदे भारत एक्सप्रेस राजधानी पटना चलने वाले हैं।

Indian Railway :

आपको बता दें कि पहले इस ट्रेन का 18 क्रिया नहीं दिए गए थे जिसको लेकर लगातार स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैंसर के द्वारा मांग किया जा रहे थे । जिस पर सोमवार को मोहर लगा दिए गए हैं। ऐसे में अब यह ट्रेन खगड़िया में भी रूकेगे। जिससे खगड़िया के आसपास के रेल यात्रियों को पटना और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच कटिहार, किशनगंज जाने के लिए बड़ी सुविधा मिलने वाले हैं।

आपको बता दें कि उन्होंने बताएं कि मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल चलाए जाएंगे ऐसे में इस ट्रायल के दौरान खगड़िया में भी ट्रेन का ठहरावा होंगे । उन्होंने बताएं कि फिलहाल खगड़िया में ट्रेन के 18 का समय निर्धारित नहीं किए गए हैं 10 मार्च को विधिवत रूप से चालू होने के बाद समय भी निर्धारित कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताएं कि लगातार इसको लेकर रेलवे की संसदीय बैठक में मांग उठाने का परिणाम है। खगड़िया को वंदे भारत ट्रेन का ठहराव मिल पाए हैं। उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री को धन्यवाद दिए हैं।

Indian Railway :  खगड़िया , मुंगेर समिति कई जिलों के लोगों को मिलेंगे फायदा

आपको बता दें की खगड़िया में वंदे भारत के ठहराव खगड़िया ,मुंगेर, बेगूसराय और सहरसा जिले के लोगों को भी फायदे मिलेंगे। इसके खगड़िया में ठहराव होने से पटना का सफर अब बहुत ही कम समय में तय किया जा सकेंगे।

Indian Railway : 7 घंटे में न्यू जलपाईगुड़ी से पटना का रेलयात्री करेंगे सफर

आपको बता दें कि पटना के लिए यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 5:15 में खुलेंगे जो किशनगंज ,कटिहार और खगड़िया में ठहराव के बाद दोपहर 12:10 में पटना पहुंचेंगे एनजेपी से पटना तक के सफर में मात्र 7 घंटे लगेंगे।

आपको बता दें कि पटना की ओर से जाने वाले यह ट्रेन किशनगंज में सुबह 6:17 तो कटिहार में सुबह 7: 50में पहुंचेंगे। वही वापसी में पटना से यह दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान करेंगे जो कटिहार शाम 5:35 तो किशनगंज शाम 6:44 पर पहुंचेंगे और अपने गति से एनजेपी रात 8:00 बजे पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़ें >>> Up Liquor Ban : उत्तर प्रदेश में बंद होंगे शराब की दुकान, योगी सरकार ने जारी किए आदेश

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ। आप हमसे हमारे जीमेल आईडी (amitvaishy375@gmail.com) पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment