Bihar Bijli Bill : बिजली बिल वालों के लिए बड़ी खबर! इस जरूरी काम के लिए अब आपके घर आएंगे सरकारी अधिकारी

Bihar Bijli Bill : अगर आप भी बिजली उपभोक्ता हैं तो आपको बता दें कि बिजली विभाग अब हर घर दस्तक देने का प्लान तैयार कर रहे हैं। ऐसे में आपको बता दें कि इसी सप्ताह से विभागीय टीम हर घर दस्तक देंगे और खपत की जांच करेंगे की कि घर में कितनी बिजली की खपत हो रहे हैं और कितना बिल बन रहे हैं। इसकी जांच करेंगे आपको बता दें की शहरी एक के कनीय विद्युत अभियंता मोहित कुमार गुप्ता ने बताएं कि विभाग की ओर से टाउन वन के लिए करीब 20 करोड़ के राजस्व वसूली का लक्ष्य रखे गए हैं।

आपको बता दें कि उन्होंने कहीं की राजस्व प्राप्ति के लिए कार्य बालक विद्युत अभियंता मनीष शक्य निर्देश पर टीम बनाकर छापेमारी किया जा रहे हैं। अब तक बताएं की वजह से करीब 47 लोगों की लाइन काट दिए गए हैं जबकि बिजली चोरी के आरोप में 17 पर प्राथमिक की दर्ज किए गए हैं।

Bihar Bijli Bill :

उन्होंने बताएं कि अब टीम मोहल्ले के एक-एक घर की पड़ताल करेंगे परिसरों में लगे मीटर उसकी क्षमता और लोड की जांच किए जाएंगे । खासकर वैसे परिसर की प्राथमिकता के आधार पर जांच किए जाएंगे । जिनके यहां बिजली विभाग के मानक से काफी कम बिजली का उपयोग हो रहे हैं । यानी दो और तीन मंजिल है लेकिन खपत 50 यूनिट से भी काम हो रही है । ऐसे एक-एक परिसर की जांच किए जाएंगे।

आपको बता दें कि कनीय विद्युत अभियंता मोहित कुमार ने बताएं कि ऐसे तो लगातार छापेमारी किया जा रहे हैं। लेकिन अब अभियान चलाकर एक-एक परिसर में बिजली की खपत की जांच किए जाने हैं । उन्होंने बताएं कि शहर में कम खपत वाले उपभोक्ता बिजली विभाग के रडार पर हैं। घर दो-तीन मंजिला है और बिजली की खपत 10 यूनिट विभाग की समझ से परे है । कुछ ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके घर तीन मंजिला है उसके बावजूद बिजली के विभिन्न उपकरणों का उपयोग हो रहे हैं। लेकिन बिल महज 50 से 60 यूनिट की बन रहे हैं । ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर लिए गए हैं उनकी मॉनिटरिंग भी किया जा रहे हैं। अभियान चलाकर जांच किए जाएंगे जो लोग बिजली की चोरी करते हुए पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाएंगे।

Bihar Bijli Bill : लक्ष्य साधने के लिए सघन अभियान

आपको बता दें कि बिजली विभाग ने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सघन अभियान शुरू कर दिए हैं । यह अभियान कई स्तर पर चलाए जा रहे हैं। सुबह से शाम तक छापेमारी किया जा रहे हैं । कनीय अभियंता मोहित कुमार ने बताएं कि मुख्यालय से 20 करोड़ का मार्च महीने में टारगेट दिए गए हैं । विद्युत कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर शहर में कौन यह विद्युत अभियंता शहरी एक के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं । जिसमें बकाया दारू की लाइन काटने के साथ-साथ बिजली चोरी करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें >>> Holi Special Train : होली त्यौहार में जाना चाहते हैं घर, तो रेलवे ने दे दिया बड़ा तोहफा, बिहार के लिए चलेगी 18 स्पेशल ट्रेन देखें पूरा लिस्ट।

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ। आप हमसे हमारे जीमेल आईडी (amitvaishy375@gmail.com) पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment