Bhagalpur Village Road : चकाचक होंगे भागलपुर और बांका की सड़के, 60 ग्रामीण सड़कों के निर्माण को मिले मंजूरी

Bhagalpur Village Road : भागलपुर और बांका जिले की ग्रामीण सड़के अब चकाचक होंगे । ऐसे में आपको बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्यालय ने एक साथ 60 सड़कों को बनाने की मंजूरी दिए हैं । जिससे ग्रामीणों को ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होंगे । आपको बता दें कि दोनों जिले में 126.73 किलोमीटर में सड़क बनेंगे । यह सभी सड़के मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ उन्नयन कार्यक्रम से बनेंगे। इन सड़कों के निर्माण पर करीब 69.20 करोड़ खर्च होंगे यही नहीं सड़क बनाने के बाद इसको बनाने वाले एजेंसियों के लिए मेंटेनेंस चार्ज 10 पॉइंट 98 करोड़ की राशि शामिल है । सभी सड़के 15 अप्रैल के बाद से बनने शुरू हो जाएंगे।

Bhagalpur Village Road : सड़क बनवाने के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया हुई शुरू

आपको बता दें कि ग्रामीण सड़कों को बनवाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं । जो 15 अप्रैल तक एजेंसी चयनित कर लिए जाएंगे। इसके लिए निविदा जारी किए गए हैं और यह 15 अप्रैल को खोले जाएंगे एजेंसि के लिए 28 मार्च से 12 अप्रैल तक निविदा कागजात डाउनलोड की तिथि निर्धारित किए गए हैं। ऐसे में आपको बता दें कि निविदा कागजातों को 12 अप्रैल को अपलोड कर दिए जाएंगे।

Bhagalpur Village Road : जाने किस जिले में कितने रुपए से बनेंगे

भागलपुर

  • सड़कों की टोटल संख्या : 23
  • सड़कों की लंबाई 42.683 किलोमीटर
  • खर्च होने वाले राशि 28.38 करोड रुपए
  • सड़कों की मेंटेनेंस खर्च 3.78 करोड रुपए

बांका

  • सड़कों की कुल संख्या 37
  • सड़कों की लंबाई 83.39 किलोमीटर
  • मेंटेनेंस खर्च 7. 20 करोड रुपए
  • खर्च होने वाले राशि 40. 82 करोड रुपए

Bhagalpur Village Road : बनेंगे कहां-कहां सड़के

भागलपुर जिला(08 प्रखंड)

  • कहलगांव ,सनहौला, पीरपैंती, गोराडीह ,नवगछिया, रंगरा चौक, इस्माइलपुर एवं गोपालपुर

बांका जिला: (07 प्रखंड)

  • अमरपुर ,शंभूगंज, बेलहर ,बांका ,कटोरिया , फुल्लीडूमर एवं बौंसी

ये भी पढ़ें >>> Driveri Licence Online Apply : घर बैठे बना सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस ,आरटीओ जाने की अब कोई जरूरत नहीं

Amit Kumar

हलो मैं अमित कुमार, मैं ब्लॉगिंग के इस फील्ड में 2 सालो से कार्यरत हूँ। मैं अभी ग्रेजुएशन पार्ट 3 में हूँ। मैं पढाई के साथ साथ ब्लॉगिंग के फिल्ड में अपना कैरियर बना रहा हूँ। मैं पढाई, नौकरी समाचार, सरकारी योजना तथा मोटर कार, न्यूज़ पॉलिटिक्स पर आर्टिकल लिखना पसंद करता हूँ। आप हमसे हमारे जीमेल आईडी (amitvaishy375@gmail.com) पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment