Bank KYC Update : बैंक केवाईसी के नियम में करेगा बदलाव, एक से ज्यादा अकाउंट वाले कस्टमर का होगा मल्टी लेवल वेरीफिकेशन।

Bank KYC Update : आजकल साइबर ठगो की एक्टिविटी बढ़ती जा रही है। बैंक ग्राहकों के लिए केवाईसी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जो सभी ग्राहक को करवाना चाहिए। आपको बता दे की केवाईसी की प्रक्रिया बैंक शुरू से ही करता आ रहा है। लेकिन इस समय की एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है जिसमें अब बैंक द्वारा केवाईसी के नियम में बदलाव करने जा रहा है। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर?

Bank KYC Update

अगर आपका खाता किसी भी बैंक में है तो आपको बता दे की बैंक के द्वारा अब केवाईसी की प्रक्रिया और भी मजबूत कर दिया जाएगा। KYC स्टैंडर्ड को सख्त बनाने के लिए बैंक अकाउंट और अकाउंट होल्डर की पहचान करने के लिए और भी वेरीफिकेशन लेयर्स बढ़ाने जा रहा है।

Bank KYC Update योजना के मुताबिक फोन नंबर से जुड़े एक या उससे अधिक अकाउंट्स या फिर ज्वाइंट अकाउंट में केवाईसी को अपडेट किया जाएगा। एक या ज्यादा अकाउंट रखने वाले कस्टमर जिन्होंने अलग-अलग डॉक्यूमेंट से खाता खोला है उनका बैंक और भी वेरिफिकेशन कर सकता है।

एक से ज्यादा अकाउंट वाले कस्टमर को होगा सख्त वेरीफिकेशन

इकोनामिक टाइम्स के अनुसार यह रिपोर्ट सामने आया है की बैंक अधिकारी के द्वारा यह बताया गया है कि जॉइंट अकाउंट के लिए अब पैन कार्ड, आधार कार्ड और यूनिक मोबाइल नंबर के तौर पर मल्टी लेवल सेकेंडरी आईडेंटीफायर्स पर गौर किया जा रहा है। आने वाले दिनों में मल्टीप्लेक्स बैंक अकाउंट जो भी ग्राहक रखते हैं उन सभी ग्राहक का ज्यादा वेरिफिकेशन किया जाएगा। ऐसे खाताधारक से बैंक केवाईसी के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट का डिमांड कर सकता है।

यह भी पढ़े >>>

Kanya Suraksha Yojana : कन्या सुरक्षा योजना के तहत बेटी पैदा होने पर बिहार सरकार देती है इतने रुपए।

New Credit Card Rules : एसबीआई, Axis और ICICI Bank बदलने जा रहा क्रेडिट कार्ड का यह नियम, ग्राहक पर होगा सीधा असर।

KYC नियमों का हो रहा है अनदेखा

आपको बता दे की सरकार ने वित्त सचिव टीवी सोमानाथन की अध्यक्षता में कमेटी बनाया हुआ है जो कि पूरे फाइनेंशियल सेक्टर में केवाईसी नोटिस को इंटर ऑपरेबल सुनिश्चित करने में गौर कर रहा है। फिटनेस कंपनी की तरफ से केवाईसी नियमों के अनदेखी करने का आरोप लग रहा है ऐसे में रेगुलेटरी और केवाईसी नियमों का पालन नहीं करने के चलते आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ही गाड़ी कार्यवाही पहले से कर रखी है। पर बैंक इसे लेकर जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।

यूनिफॉर्म केवाईसी की तैयारी

मौजूदा समय में बैंक खाता खोलने के लिए कस्टमर से आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, नरेगा कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो ड्राइविंग लाइसेंस ग्रुप के तौर पर स्वीकार करते हैं। पर जॉइंट्स अकाउंट के मामले में बैंक मल्टी लेवल आईडेंटीफायर्स के तौर पर पैन कार्ड, आधार और यूनिक मोबाइल नंबर से एक साथ डिमांड कर सकते हैं। अभी हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अध्यक्षता में हुई फाइनेंशियल स्टेबिलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसलिंग की बैठक में यूनिफार्म केवाईसी पर चर्चा की गई है।

ये भी पढ़े >>> New Credit Card Rules : एसबीआई, Axis और ICICI Bank बदलने जा रहा क्रेडिट कार्ड का यह नियम, ग्राहक पर होगा सीधा असर।

Ankit Kumar

Hello, my name is Ankit Kumar. I am a native of Bihar state and have a degree from Magadh University in Gaya. I have spent 3 years in the media field. Our aim is to keep the common man in mind and deliver the news he needs. You can contact us on this Gmail ID ankit22042000@gmail.com

Leave a Comment