New Credit Card Rules : अगर आप भी एसबीआई, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर है तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट बैंक की तरफ से निकल गया है। दरअसल यह तीनों बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड के नियम को बदले गए हैं। नए नियम मार्च और अप्रैल से लागू किए जाएंगे। इसका सीधा असर ग्राहकों पर दिखेगा। आईए जानते हैं क्रेडिट कार्ड के नए नियम क्या है?
Axis Bank New Credit Card Rules
एक्सिस बैंक के जितने भी ग्राहक हैं उनके लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है प्रत्येक रेंटल लेनदेन पर एक प्रतिशत का सर चार्ज लिया जाएगा इसके साथ ही सीलिंग लिमिट 1500 रुपए देना होगा। विदेश में भारतीय करेंसी में होने वाले से लेनदेन जहां पर विदेशी में पंजीकृत भारतीय मर्चेंट पार्टनर है वहां डायनेमिक करंसी कन्वर्जन मार्कर्प फिश एक प्रतिशत प्लस टैक्स देनी होगी। आपको बता दे कि यह बदलाव 4 मार्च 2024 से लागू किया जाएगा।
SBI Bank New Credit Card Rules
भारतीय स्टेट बैंक के तरफ से मिनिमम ड्यूक कैलकुलेशन के तरीके में बदलाव किया गया है वहीं अब न्यूनतम राशि GST+ EMI राशि+ 100 % फिश+ 5% फाइनेंस चार्ज + रिटेल खर्चे + ओवर लिमिट अमाउंट ही मिनिमम ड्यू राशि होगा। जिसका भुगतान ग्राहकों को करना होगा यह नियम 15 मार्च से लागू होने जा रहा है।
ये भी पढ़े >>> Ayushman Card Bihar : बिहार आयुष्मान कार्ड 2024, आवेदन करें 12 मार्च तक, घर साल मिलेगा 5 लाख मुफ्त इलाज।
आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
आइसीआइसीआइ बैंक के तरफ से आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अब 35000 रुपए से ज्यादा खर्च करने पर एक कंप्लीमेंट्री लॉन्च एक्सेस की सुविधा मिलेगा। यह खर्च एक तिमाही के दौरान किया जाना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं कर पता है तो उसे कंप्लीमेंट्री लॉन्च एक्सेस का भी लाभ नहीं मिलेगा।
आपको बता दे की इससे पहले या सुविधा एचडीएफसी बैंक के तरफ से भी रिगोलिया और मलिनिया क्रेडिट कार्ड पर भी एयरपोर्ट लॉन्च एक्सेस को सीमित किया गया था। एचडीएफसी रिगोलिया कार्ड मैं एक लाख या उससे ज्यादा के खर्च करने पर एक तिमाही में दो कंप्लीमेंट्री लॉन्च एक्सेस की सुविधा मिलेगी। वही एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर एक लाख या उससे ज्यादा एक कैलेंडर तिमाही में खर्च करने पर एक कंप्लीमेंट्री एयरपोर्ट लॉन्च एक्सेस की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़े >>> Paytm पूरी तरह से बंद, RBI कैंसिल करेगा, पेटीएम का बैंकिंग लाइसेंस।