5 Days Banking : बैंक में अब सप्ताह में 5 दिन काम पर आया बड़ा अपडेट।

5 Days Banking : सरकार द्वारा पहले से ही बैंक में दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी (Bank Holidays) घोषित कर रखा है। आपको बता दे की सरकार के द्वारा 2015 में ही बैंक में दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी को लागू किया गया था। इसके बाद बैंकिंग में अब 5 दिन बैंक यूनियन LIC की तरह बैंक में भी अब 5 Days Working लागू करने के लिए कहा जा रहा है।

5 Days Banking पर रास्ता हुआ साफ

बिजनेस टुडे रिपोर्ट के मुताबिक आप सभी को बता दे कि लंबे समय से बैंक यूनियन के द्वारा 180 दिनों में 5 Days Working लागू करने का अपील किया गया था। इसके बाद ऑल इंडिया बैंक के ऑफिसर्स कोन फेडरेशन के द्वारा कहा गया था कि एक संयुक्त नोट में सरकारी अधिसूचना जारी होने के बाद शनिवार को छुट्टियां के लिए सहमति दी जाएगी। इसमें यह भी कहा गया है कि संशोधित कामकाजी घंटे सरकारी अधिसूचना के बाद प्रभावित होगा।

IBA CEO ने दिए जानकारी

इंडियन बैंक एसोसिएशन के CEO सुनील मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X पहले ट्विटर पर इससे संबंधित जानकारी को शेयर किए हैं। शुक्रवार को किए गए एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज Banking Industry के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। क्योंकि IBA और UFBU, AIBASM, और BKSM ने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन में नवे संयुक्त नोट और 12वीं में द्वितीय समझौता पर साइन किए हैं।

ये भी पढ़े >>>

Holi Special Train : होली त्यौहार में जाना चाहते हैं घर, तो रेलवे ने दे दिया बड़ा तोहफा, बिहार के लिए चलेगी 18 स्पेशल ट्रेन देखें पूरा लिस्ट।

PNB FD Scheme : पीएनबी में 300 दिनों के लिए 3 लाख की FD पर मिल रहा है ₹17000 का ब्याज।

बैंक ग्राहक होंगे प्रभावित।

आपको बता दे कि बैंकों में पहले छुट्टी 1 महीने में 6 दिन होती थी। लेकिन बैंक यूनियन को इस मांग से बैंक में 1 महीने में अब 8 दिन छुट्टी मिलेगी। जिसके चलते ग्राहक भी परेशान होंगे। हालांकि ऑनलाइन पेमेंट, एटीएम कार्ड, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर जैसे काम में कोई दिक्कत का सामना नहीं होगा।

आपको बता दे कि अगर बैंक में 5 दिन का काम व्यवस्था लागू होता है तो बैंक कर्मचारियों को प्रतिदिन 40 मिनट ज्यादा काम करना पड़ सकता है। यानी उनका वर्किंग टाइम सुबह 9:45 से लेकर शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा।

कर्मचारियों की सैलरी में दिखेगा इजाफा

5 दिन बैंक के साथ-साथ भारतीय बैंक संघ और बैंक कर्मचारियों के यूनियन ने 17 फ़ीसदी की वार्षिक वेतन वृद्धि पर सहमति को व्यक्त किया है। इसके साथ ही बेसिक सैलरी में बंपर इज्जाफा देखने को मिलेगा। आपको बता दे कि सार्वजनिक क्षेत्र पर बैंकों पर लगभग 8284 करोड रुपए का अतिरिक्त वार्षिक बोझ पड़ने वाला है। वहीं Salary Hike से लगभग 8 लाख बैंक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। एन ए के मुताबिक यह वेतन वृद्धि 1 नवंबर 2022 से प्रभावित होगा।

Ankit Kumar

Hello, my name is Ankit Kumar. I am a native of Bihar state and have a degree from Magadh University in Gaya. I have spent 3 years in the media field. Our aim is to keep the common man in mind and deliver the news he needs. You can contact us on this Gmail ID ankit22042000@gmail.com

Leave a Comment