HDFC Bank FD Rates : देश का सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। लगातार सभी बैंकों के द्वारा 2024 में FD रेट्स को बढ़ाया है। ऐसे में HDFC Bank भी एफडी रेट्स को बढ़ाया है।
दोस्तों अगर सेविंग्स की बात किया जाता है तो सबसे पहले लोगों के मन में फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD का ख्याल आता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है। इसके साथ ही Bank Fixed Deposit में गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। अगर आप भी FD में निवेश करना चाहते हैं। तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के द्वारा 2 करोड रुपए तक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर को बढ़ा दिया है। बैंक का नई दर 9 फरवरी 2024 से लागू हो गया है।
HDFC Bank FD Rates
बैंक ने एचडी की ब्याज दर पर 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फिसदी का ब्याज दर बढ़ाया है। यह बढ़ोतरी कुछ ही पीरियड की FD पर किया गया है। बैंक के द्वारा 7 दिनों से लेकर 10 दिन तक की फिक्स डिपॉजिट पर 3.50 सीसीडी से लेकर 7.75 फ़ीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक ने 18 महीने से लेकर 21 महीने की FD पर ब्याज 7 फ़ीसदी से बढ़कर 7.25 फ़ीसदी कर दिया है। आपको बता दे की बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है।
आम ग्राहकों के लिए HDFC Bank की FD दरें
7 दिन से लेकर 14 दिन तक- 3 फीसदी
15 दिन से 29 दिन तक – 3 फीसदी
30 दिन से 45 दिन FD ब्याज दर – 3.50 फ़ीसदी
46 दिन से 60 दिन की एफडी ब्याज दर – 4.50 फ़ीसदी
61 दिन से 89 दिन की एफडी ब्याज दर – 4.50 फ़ीसदी
90 दिन से 6 महीने की बराबर FD पर – 4.50 फ़ीसदी
6 महीने 1 दिन से 9 महीने से काम की FD पर – 5.75 फ़ीसदी
9 महीने 1 दिन से 1 साल से काम की FD पर – 6 फ़ीसदी
1 साल से 15 महीने से कम :- 6.60 फीसदी
15 महीने से 18 महीने से काम की FD पर ब्याज दर :- 7.10 फ़ीसदी
18 महीने 1 दिन से 21 महीने से काम की एफडी पर ब्याज दर 7.25 फ़ीसदी
21 महीने से 2 साल की एफडी पर ब्याज दर 7 फ़ीसदी
2 साल से 3 साल की FD पर ब्याज दर सात फ़ीसदी
3 साल से 5 साल की एफडी पर ब्याज दर 7 फ़ीसदी
5 साल से लेकर 10 साल की FD पर ब्याज दर 7 फीसदी