CBSE Open Book Exam : सीबीएसई विद्यार्थियों को बल्ले-बल्ले, अब किताब खोलकर होगी बोर्ड की परीक्षा।

CBSE Open Book Exam : सीबीएसई के जितने भी विद्यार्थी हैं उनके लिए एक अच्छी खबर निकलकर आ रही है। सीबीएसई विद्यार्थियों को अब किताब खोलकर देना होगा बोर्ड की परीक्षा।

बोर्ड के द्वारा साल के अंत में अपने चुनिंदा स्कूलों में ओपन बुक टेस्ट (Open Book Test) परीक्षण का आयोजन करने का योजना बनाया है। इसके साथ ही कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के विद्यार्थियों के लिए नवंबर महीने में प्रयोग के तौर पर लाने वाली है जिसमें सभी स्टूडेंट्स एग्जाम देते समय किताब, नोट्स बुक या फिर अन्य स्वीकृत सामग्री साथ में रहकर और उसे देखकर परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे।

What Is CBSE Open Book Exam 2024

सीबीएसई ओपन बुक एग्जाम के बारे में सभी लोग जानने के लिए इच्छुक हैं। आपको बता दे की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के तहत भारतीय शिक्षा क्षेत्र में कई बड़े बदलाव आने वाले हैं।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने के लिए नए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) की सिफारिश के मध्य नजर रखते हुए सीबीएसई शिक्षा मूल्यांकन विभाग के द्वारा कक्षा 9th से लेकर 12वीं के लिए कुछ सीबीएसई स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ओपन बुक एग्जाम (CBSE Open Book Exam) आयोजित करवाने का प्रस्ताव दिया है। CBSE के एक अधिकारी ने कहा कि यह निर्णय 2023 में हुई गवर्निंग बॉडी मीटिंग में लिया गया है और पायलट प्रोजेक्ट जल्द ही आयोजित होगा।

आपको बता दे की साल के अंत में अपने चुनिंदा स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड के द्वारा ओपन टेस्ट बुक का प्रशिक्षण करने का योजना बनाया है। इसके साथ ही कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं के विद्यार्थियों के लिए नवंबर महीने में प्रयोग के तौर पर ओपन बुक टेस्ट एग्जाम लाने वाली है। जिसमें सभी स्टूडेंट्स किताबें खोलकर परीक्षा दे सकेंगे।

ओपन बुक एग्जाम क्या है?

अगर आपके भी मन में सवाल यह है कि सीबीएसई के द्वारा नए एग्जाम पैटर्न ओपन बुक किया है तो यहां पर सभी जानकारी आपको मिलने वाली है। आपको बता दे की ओपन बुक परीक्षा का मतलब यह होता है कि छात्रों को परीक्षा देते समय वह अपने नोट्स बुक से, आंसर खोज कर लिख सकते हैं।

Open Book Exam दो तरीके से आयोजित करवाया जाता है। सबसे पहले छात्र विश्वविद्यालय कैंपस में ही बैठकर परीक्षा देते हैं और उन्हें पेपर और आंसर शीट भी दिया जाता है। इसके बाद छात्र परीक्षा देते समय अपनी टेस्ट बुक और अन्य स्वीकृत सामग्री का भी मदद ले सकते हैं।

इसके अलावा ओपन बुक एग्जाम का दूसरा तरीका यह है कि ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करवाना। जिसमें छात्रों को ऑनलाइन पेपर सेट दिया जाता है। इसके बाद विश्वविद्यालय के विशेष पोर्टल पर जाकर परीक्षार्थियों को लॉगिन करके परीक्षा देना होता है। इस परीक्षा के दौरान छात्रों को टेक्स्ट बुक और नोटिस आदि की मदद ले सकते हैं समय सीमा समाप्त होने पर ऑटोमेटिक ही पोर्टल से लोग आउट हो जाता है।

Open Book Exam Benefits क्या होता है?

बहुत सारे लोगों के मन में सवाल यह होता है कि ओपन बुक एग्जाम से क्या फायदे होते हैं? आपको बता दे की अक्सर विद्यार्थी एग्जाम देने के लिए लोग रट्टा मार लेते हैं। और उन्हें समझ नहीं आता है ऐसे में उच्च स्तरीय सोच, एप्लीकेशन, कौशल, एनालिसिस, क्रिटिकल और क्रिएटिव थिंकिंग और प्रॉब्लम की क्षमताओं का आकलन करने पर फोकस बढ़ाने में मदद होती है। प्रश्न प्रत्यक्ष नहीं होंगे बल्कि विशेष अवधारणा से संबंधित स्टेट सिस्टम की सामान्य समग्र समझ तक पहुंचने पर आधारित होंगे।

इन सभी विषयों पर सबसे पहले होगा ओपन बुक एग्जाम

सीबीएसई के द्वारा कुछ स्कूलों में कक्षा नौवीं और दसवीं के लिए अंग्रेजी, गणित और विज्ञान इसके अलावा कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए अंग्रेजी, गणित और जीव विज्ञान के लिए ओपन टेस्ट बुक का एक पायलट रन प्रस्तावित किया है। यह छात्रों द्वारा पूरा करने में लगने वाले समय का मूल्यांकन करने के लिए किया जा रहा है। यह पायलट रन यह निर्धारित करेगा कि यह सभी स्कूलों पर लागू किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़े >>> 12th ke Bad B Tech Course Kaise Kare : 12वीं के बाद बीटेक कोर्स कैसे करें जानिए पूरी जानकारी विस्तार से

Join Telegram 

Ankit Kumar

Hello, my name is Ankit Kumar. I am a native of Bihar state and have a degree from Magadh University in Gaya. I have spent 3 years in the media field. Our aim is to keep the common man in mind and deliver the news he needs. You can contact us on this Gmail ID ankit22042000@gmail.com

Leave a Comment