BSNL Recharge Plan : बीएसएनएल की तरफ से यूजर्स (BSNL Customer) के लिए बेहतरीन ऑफर्स (BSNL Offer) लाए जाते हैं। बीते कुछ महीनों में BSNL का यूजर तेजी से बढ़ा है। ऐसे में BSNL कंपनी इसमें बदलाव करने पर विचार कर रही है। आज ह आपको एक ऐसे ही BNSL प्लान की जानकारी देंगे, जिसमें आपको करीब आधे साल (6 Month) की वैलिडिटी मिलती है। लेकिन ये प्लान सबके लिए नहीं है। ये केबल GP-2 कस्टमर्स (BNSL GP-2 Customer) के लिए उपलब्ध है।
BSNL Recharge Plan 6 Month : GP-2 Customer कौन होते हैं ?
BSNL में GP-2 ऐसे कस्टमर्स (BSNL GP-2 Customer) को कहा जाता है जो 7 दिन से ज्यादा के लिए रिचार्ज नहीं करवाते हैं। उदाहरण के तौर पर ऐसे समझें कि जो यूजर्स 8वें दिन से लेकर 165 दिन तक रिचार्ज नहीं करवाते हैं, उन्हें BSNL कंपनियां GP-2 कैटेगरी में डाल देती है। 750 रुपए वाला प्लान काफी अफोर्डेबल है। तो चलिये आपको भी इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।
BSNL Recharge Plan 750 Ruypees
BSNL के 750 Rupees प्लान में आपको रोजाना 1GB डेटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Calling) और 100 SMS रोजान मिलते हैं। हालांकि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घाट कर होकर 40 Kbps तक रह जाती है। ये प्लान कुल 180GB इंटरनेट डेटा ऑफर करता है। ये प्लान 180 दिनों की सर्विस वैलिडिटी (BSNL 108 Days Recharge Plan) के साथ आता है।
BSNL की तरफ से GP कस्टमर्स (BSNL GP Customer) के लिए बेहतरीन ऑफर्स दिए जाते हैं। BSNL की तरफ से बिजनेस (BSNL Business) को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। यही वजह है कि BSNL ने इंडस्ट्री में सबसे कम रिचार्ज की कीमत रखी हुई है। कंपनी की तरफ से देशभर में 4G रोलआउट (BNSL 4G Roll Out) किया जा रहा है। उम्मीद है कि इसका काम 1 लाख साइट्स पर पूरा कर दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से 5G लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि BSNL की तरफ से 5G SA का काम 1 लाख साइट्स पर किया जा रहा है।