Haryana Electricity : अगर आप भी हरियाणा राज्य के निवासी हैं। तो आप सभी लोगों को बता दें कि हरियाणा में 78 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दिए गए हैं। ऐसे में बिजली निगम की तरफ से इस बार बिजली बिलों के दामों में बढ़ोतरी नहीं किए गए हैं। आपको बता दें कि बिजली बिल का रेट जैसे पहले थे वैसा ही अब रखे गए हैं।
Haryana Electricity :
आपको बता दें कि हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग एचइआरसी ने बिजली वितरण नियमों में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन )और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरणनिगम(डायचबिवीएन )द्वारा(एचइआरसी)में दायर किए गए वार्षिक राजस्व आवश्यकता(एआरआर)की पिटिशन पर अपना निर्णय दे दिए हैं।
आपको बता दें कि एचईआरसी ने 78 लाख 57हजार 142 बिजली उपभोक्ताओं को भारी राहत देते हुए बिजली बिलों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं किए हैं। आपको बता दें कि बिजली दरें जैसे पहले थे वैसा ही जारी रहेंगे।
Haryana Electricity :
आपको बता देंगे कि वित्तीय वर्ष 2024- 2025 के लिए जहां यूएचबीवीएन के लिए 18620.91 करोड़ का एआरआर और डीएचबिवीएन के लिए 25642.36 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है । कृषि के लिए राज्य सरकार 5941.17 करोड रुपए सब्सिडी देंगे गत वर्ष से इस बार सब्सिडी पर सरकार का करीब 109 करोड रुपए का भार कम होंगे।
ये भी पढ़ें >>> Google Pay, Phone Pay का धंधा होगा ठप, मुकेश अंबानी का आ रहा है Jio Pay Soundbox।