UP Kisan New Scheme 2024 : अगर आप भी उत्तर प्रदेश के किसान भाई हैं तो आप सभी किसान भाइयों को बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में मक्के की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक नई स्कीम शुरू करेंगे। आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत उत्तर प्रदेश में दो लाख हेक्टेयर गन्ने का रकबा बढ़ाएंगे और 11 लाख मीट्रिक का टाइम से अधिक मक्के का उत्पादन प्राप्त होंगे ।
आपको बता दें कि इस योजना के तहत एक लाभार्थी को अधिकतम दो हेक्टेयर की सीमा तक की अनुदान दिए जाएंगे । देसी मक्के पर ₹2400 संकर मक्का पर ,पॉपकार्न मक्का पर ₹2400 ,बेबी मक्का पर ₹1600 और स्वीटी मक्का पर₹2400 प्रति एकड़ का अनुदान दिए जाएंगे । आपको बता दें कि यह योजना चार वर्षो के लिए होंगे । पिछले दिनों ही राज्य कैबिनेट की बैठक में कृषि विभाग की ओर से इस बाबत लगाए गए प्रस्ताव को मंजूरी दिए गए हैं। उसके बाद गुरुवार को इस स्कीम को संचालित किए जाने का शासनादेश जारी किए गए ।
UP Kisan New Scheme 2024 :
आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार वैसे तो यह स्कीम के उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में चलाए जाएंगे ।मगर राज्य के 13 जीलो जैसे बहराइच, कन्नौज, गोंडा, बुलंदशहर , हरदोई, कासगंज ,फर्रुखाबाद, बलिया, उन्नाव, एटा और ललितपुर जो की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मक्का फसल के लिए चयनित है। इसमें इस स्कीम के वह घटक जैसे संकर मक्का बीज वितरण और मेज सेलर जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन स्कीम में भी अनुमन्य है। उनको क्रियानिवत नहीं किए जाएंगे।
UP Kisan New Scheme 2024 :
आपको बता दें कि खाघान्न फसलों में गेहूं और धान के बीच मक्का तीसरी महत्वपूर्ण फसल है । और वर्तमान में मक्का का उपयोग मुख्य रूप से खाघ सामग्री के अलावा प्रोसेस्ड फूड, पोल्ट्री चार ,पशु चारा , आदि के रूप में उपयोग किए जाते हैं इसके अलावा एथेनॉल उत्पादन में भी मक्के का इस्तेमाल कर कच्चे तेल पर निर्भरता को काम किए जा रहे हैं । आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022-2023 के खरीफ सत्र में 6.97 लाख हेक्टेयर में 14.56 लाख मी. टन मक्के की पैदावार हुए थे। रवि सत्र में 0.10 लाख हेक्टेयर में 0.28 मी. टन और ज्यादा में 0.49 लाख हेक्टेयर में 1. 42 लाख मी . टन मक्के उत्पादन हुए थे।
ये भी पढ़ें >>> Mahtari Vandana Yojana Status Check : महतारी वंदना योजना का पहली किस्त ₹1000 जारी। इस प्रकार स्टेटस करें चेक।